मप्र में कोरोना / कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- हनुमानजी संकट दूर करते हैं, इसलिए घरों में चालीसा का पाठ करें, कोरोना महामारी का अंत होगा



कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण और देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें। भगवान हनुमान संकट को दूर करते हैं, जल्द ही कोरोना जैसी महामारी का भी अंत होगा। उन्होंने प्रदेश और देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी दी हैं। आज यानी बुधवार को हनुमान जयंती है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह प्रत्येक जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएं। संकट की घड़ी में जरूरतमंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाना ही कांग्रेस की पहचान है। इसलिए इस कठिन समय में प्रदेश के लोगों की मदद करें।





कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा- "आज पूरा विश्व एक विश्वव्यापी महामारी का सामना कर रहा है। ऐसे में आप सभी मिलकर इस कठिन घड़ी में प्रदेशवासियों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। हर मददगार की मदद के लिए आगे आएं।" उन्होंने इस महामारी के समय हनुमान चालीसा का पाठ करने का भी आग्रह किया। उन्होंने भगवान हनुमान संकट काटने वाले हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना वायरस का संकट खत्म हो जाएगा।  


हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं छोटी से छोटी मदद
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह से हमारे डॉक्टर, वैज्ञानिक, नर्स, वार्डबॉय और अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी महामारी से लड़ रहे हैं, उससे हम जल्दी कोरोनावायरस की महामारी से निजात पाने में कामयाब होंगे। डॉक्टर, पुलिस, नर्स, नगर निगम कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी में लोगों की सेवा कर रहे हैं। उसी तरह से आप भी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाएं। हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाएं, चाहे वह सूखा राशन हो या फिर बना हुआ भोजन मुहैया कराना हो या फिर स्वास्थ्य संबंधी मदद। सभी कार्यकर्ता गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कार्यकर्तओं से कहा है कि वो स्थानीय प्रशासन के ज़रिए ही लोगों तक मदद पहुंचाएं।


अब तक राज्य में 321 लोग कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 321 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 173, भोपाल 92, मुरैना 13, उज्जैन 13, जबलपुर 8, ग्वालियर 6, खरगोन 4, बड़वानी 3, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, कटनी, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 14, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ होने पर घर भेज दिए गए हैं।